AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

संजय शर्मा की पुस्तक अमरनाथ यात्रा का विमोचन

abslm 13/7/2023 हेमन्त आचार्य


भोलेनाथ की धरती पर चमत्कार नहीं होंगे तो फिर कहाँ होंगे। पग-पग पर शिव परीक्षा भी लेते हैं और भक्तों का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं। मार्ग वैराग्य, आस्था और समर्पण का संगम है तो भोले के दर्शन आलौकिक अनुभूति। अमरनाथ यात्रा के संस्मरणों पर आधारित संजय शर्मा की पुस्तक 'एक ही तो दिल है भोले' का विमोचन  चेम्बर ऑफ कॉमर्स भवन में हरिदेव जोशी यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की वॉइस चांसलर प्रोफेसर सुधी राजीव, शिक्षाविद प्रो के बी कोठारी, साहित्यकार प्रेमचंद गाँधी और जयपुर साहित्य संगीति के अरविंद कुमारसम्भव ने किया। 
 इस अवसर पर प्रोफेसर सुधी राजीव ने कहा कि यह पुस्तक यात्रा वृतांत के साथ-साथ धर्म, विज्ञान और पौराणिकता को जोड़ती है साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत वर्णन करती है। प्रो सुधी राजीव ने अमरनाथ यात्रा को शब्दों की जीवंत यात्रा बताते हुए कहा कि कथावाचन शैली और अनुभवों का यह सम्मिश्रण पाठकों को बांधे रखता है। अरविंद कुमारसंभव ने पुस्तक की समीक्षा करते हुए बताया कि पर्यटन और अध्यात्म का अद्भुत मिश्रण करती यह अनूठी पुस्तक भाषा प्रवाह का श्रेष्ठ उदाहरण है। लोक मान्यता पौराणिकता और विज्ञान का संगम है। कवि-साहित्यकार प्रेमचन्द गांधी ने कहा कि इस साहसिक यात्रा वृतांत को पाठ एक सांस में पढ़ जाता है। यह पुस्तक रोचक और दैनिक जनजीवन के वर्णन के साथ-साथ उन छोटी-छोटी बातों। को समेटे है जो आमतौर पर नज़रअंदाज़ कर दी जाती है। प्रोफेसर के बी कोठारी ने कहा कि एक लेखक के तौर पर संजय ने इस पुस्तक में अपनी छाप छोड़ी है। संजय लेखन परम्परा की सीमाओं से परे एक स्वछंद विचरण करते यायावर की भांति पाठकों को भी सहज अमरनाथ यात्रा करवा देते हैं। 
इस अवसर पर लेखक-रंगकर्मी डॉ हेमन्त आचार्य, आदेश चतुर्वेदी, सेव द चिल्ड्रन की राज्य प्रमुख नीमा पंत, विजय गोयल, मनीष सिंह, प्रसिद्ध छायाकार महेश स्वामी, पुरूषोत्तम दिवाकर, ट्रेवलर जसविंदर कौर, युट्यूबर अनु आचार्य के साथ-साथ लेखक के माता-पिता भारतभूषण शर्मा-चन्दा शर्मा, पुत्र धवल शर्मा एवं परिजन उपस्थित थे।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है