AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सोनू जांगड़ा बने भाईचारा ट्रक यूनियन के प्रधान

 abslm  1/8/2023 एस• के• मित्तल 

सफीदों,      नगर के जींद रोड स्थित भाईचारा ट्रक यूनियन में सोमवार को एक बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य ट्रक यूनियन की प्रधान चुना जाना था। इस पद के चुनाव को लेकर काफी देर विचार-विमर्श हुआ। जिसके बाद सोनू जांगड़ा को सर्वसम्मति से भाईचारा ट्रक यूनियन का प्रधान चुन लिया गया। उनकी नियुक्ति का यूनियन के सदस्यों ने स्वागत किया और फूलों की मालाएं पहनाकर सोनू जांगड़ा का अभिनंदन किया। बैठक में बाकी कार्यकारिणी के गठन का अधिकार भी नवनियुक्त प्रधान सोनू जांगड़ा को दे दिया गया।

अपने संबोधन में नवनियुक्त प्रधान सोनू जांगड़ा ने कहा कि यूनियन के सदस्यों ने उनके ऊपर जो विश्वास व्यक्त किया है, उसके ऊपर खरा उतरने और आपस में भाईचारा कायम रखने का प्रयास करेंगे। उनके कार्यकाल के दौरान व्यापारियों, ट्रक मालिकों व ड्राईवरों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।


फोटो कैप्शन 31एसएफडीएम5.: जानकारी देते हुए नवनियुक्त प्रधान सोनू जांगड़ा व अन्य।
 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है