abslm 28/7/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों,सफीदों क्षेत्र में फैलते आई फल्यू के कारण जनता में चिंताएं गहराने लगी हैं। नगर के नागरिक अस्पताल में अलावा नीजि अस्पतालों में भी आई फल्यू के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। नागरिक अस्पताल में हर रोज करीब 100 ओपीड़ी आई फल्यू के मरीजों की हो रही है। ओपीडी के दौरान डाक्टरों द्वारा मरीजों को इस बीमारी के इलाज के साथ-साथ सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। नागरिक अस्पताल सफीदों में स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास गुप्ता ने बताया कि आई फल्यू का असर क्षेत्र में चल रहा है और अस्पताल में इस बीमारी से ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल में उचित प्रबंध है और दवाईयां भी उपलब्ध हैं। डा. विकास गुप्ता ने कहा कि इस बीमारी से घबराने की नहीं बल्कि एहतियात बरतने की जरूरत है। यह एक मौसमी बीमारी है और यह अक्सर बरसात के दिनों में फैलती है। इस बीमारी के इलाज में 4 से 5 दिन का कोर्स होता है और इन दिनों में मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाता है।उन्होंने लक्षणों के बारे में बताया कि इस संक्रमण से मरीज की आंखों में सूजन और दर्द के साथ आंखें लाल होना, एक या दोनों आंख में जलन या खुजली होना, आंखों से असामान्य रूप से अधिक आंसू महसूस होता है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से ग्रस्त मरीज को आई टू आई कांटेक्ट से बचना चाहिए, हाथों को बार-बार धोकर साफ रखना चाहिए, गंदे हाथ आंखों को ना लगाएं, अधिक से अधिक पानी पिएं, टीवी व मोबाईल कम से कम देखें, आंखों में पसीना ना जाने दें, जेब में साफ रूमाल रखे और उससे ही पसीने को पोछें तथा साफ पानी से आंखों को बार-बार धोएं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी के प्रति पूरी तरह से सजग है और व्यापक प्रबंध किए गए हैं। किसी व्यक्ति को अगर आई फल्यू के लक्षण दिखाई दें तो वह तुरंत नागरिक अस्पताल में डाक्टरों को दिखाकर इलाज लें।
फोटो कैप्शन 27एसएफडीएम6.: नागरिक अस्पताल की ओपीडी में आए हुए मरीज।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है