AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

स्कूल में मनाया जा रहा है विज्ञान सप्ताह बच्चे पेश कर रहे हैं विज्ञात से जुड़े सुंदर-सुंदर मॉडल

abslm 28/7/2023 एस• के• मित्तल   


सफीदों,विद्या भारती हरियाणा एवं हिंदू शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में नगर के खानसर चौंक पर स्थित स्वामी निगमबोध तीर्थ गीता विद्या मंदिर में डा. प्रफुल्ल चंद्र राय के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विज्ञान सप्ताह मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए विद्यालय की मुख्य अध्यापिका रूचि कंसल ने बताया कि यह विज्ञान सप्ताह आगामी 2 अगस्त तक मनाया जाएगा।


इस आयोजन में हर रोज बच्चों को भौतिक एवं रसायन विज्ञान की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा बच्चों के बीच भाषण व कविता की प्रतियोगितां आयोजित करवाई जा रहे है। इसके अलावा विज्ञान से जुड़े सुंदर-सुंदर मॉडल बनाकर प्रस्तुत कर रहे हैं। मुख्य अध्यापिका रूचि कंसल ने बच्चों को बताया कि डाक्टर राय ने अपना अनुसंधान कार्य पारद के यौगिकों से प्रारंभ किया तथा पारद नाइट्राइट नामक यौगिक, संसार में सर्वप्रथम सन् 1896 में, आपने ही तैयार किया, जिससे उनको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त हुई। बाद में उन्होंने इस यौगिक की सहायता से 80 नए यौगिक तैयार किए और कई महत्वपूर्ण एवं जटिल समस्याओं को सुलझाया।
 
फोटो कैप्शन 28एसएफडीएम5.: कार्यक्रम में मॉडल प्रस्तुत करते हुए बच्चे।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है