AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

शहीद प्रमोद की याद में कांवड़ लाने को युवा जत्था रवाना

ABSLM  12/7/2023 एस• के• मित्तल 

सफीदों,      बीते फरवरी माह में गोवा में शहीद हो गए भारतीय तटरक्षक के जेसीओ प्रमोद भोला (30) की याद व उनकी आत्मा की शांति के लिए शिव भगवान से प्रार्थना करने को 20 युवक आज हरिद्वार के लिए गंगाजल की डाक कांवड़ लाने को रवाना हुए। जेसीओ प्रमोद सफीदों के गांव बहादुरगढ़ के थे। वह गोवा में तैनात थे जहां फरवरी के पहले सप्ताह में सेलिंग के लिए तैयार समुद्री जहाज पर 6 सैनिक साथियों को बचाने के लिए वह खुद हादसे का शिकार हो गए थे। कांवड़ यात्रा के प्रतिभागी इस गांव के युवकों ने वाहन को कुछ देर नगर के नहर पुल चौंक पर खड़ा किया ताकि और लोग भी शहीदों, सैनिकों का सम्मान करें।



 कावंड जत्थे की अगुवाई कर रहे प्रवीन ने बताया कि 12 घण्टे की अवधि में वे हरिद्वार की 212 किलोमीटर दूरी तय करके गंगाजल के साथ लौटेंगे और अपने गांव के शिवलिंग पर कांवड अर्पित कर शहीद प्रमोद के लिए शांति तथा देश के सभी सैनिकों को अपार शक्ति व सुखी जीवन देने की शिव बाबा से प्रार्थना करेंगे।


फोटो कैप्शन 11एसएफडीएम5.: कावंड यात्रा के वाहन पर लगाया गया शहीद भारतीय तटरक्षक के जेसीओ प्रमोद भोला का फलेक्स।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है