abslm 13/7//2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के स्थानीय सबर्बन उपमंडल क्षेत्र में निगम प्रशासन का ऐसा कारनामा सामने आया है जिसमें ट्यूबवेल कनेक्शन का पूरा खर्च जमा कराने के आठ महीने बाद भी किसान के खेत में खाली खम्भे खड़े हैं और कोठे में मीटर लगा है लेकिन ना ट्रांसफार्मर है और ना बिजली आपूर्ति। सफीदों के हाट गांव का पीड़ित किसान रामकिशन यहां बिजली अधिकारियों के दफ्तरों के महीनों से चक्कर काट रहा है। आज बिजली उपमंडल कार्यालय से उसे एक स्लिप दी गई जिस पर उसका मीटर नंबर और इसे स्थापित करने की तारीख 7 नवंबर 2022 लिखी है। किसान ने बताया कि कई बरस पहले उसने नलकूप बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। जिसके लिए उसने 30 हजार रुपये की राशि एसडीओ के आदेश पर जमा कराई थी और करीब उसके करीब 6 महीने बाद 1.35 लाख रुपये की राशि ट्रांसफार्मर व लाइन खर्च के लिए अलग से जमा कराई। पूरे खर्च की यह राशि जमा कराने के बाद अक्तूबर 2022 में उसके खेत में कर्मचारी खम्भे गाड़ कर चले गए और फिर 7 नवंबर 2022 को उसके खेत के कोठे में मीटर स्थापित कर दिया।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है