AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

बच्चों ने पौधारोपण करके उनका संरक्षण करने का लिया संकल्प

ABSLM 12/7/202एस• के• मित्तल 

सफीदों,       उपमंडल के गांव करसिंधू स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को व्यापक पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान को लेकर प्राचार्या सुनीता वर्मा की अगुवाई में स्कूल प्रांगण में त्रिवेणी के अलावा अनेक प्रकार के छायादार व फलदार पौधे रोपित किए गए। अपने संबोधन में प्राचार्या सुनीता वर्मा ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन की नींव है और मनुष्य के सबसे अच्छे मित्र भी हैं। अपने आसपास व्यापक रूप से पौधारोपण करके उनका संरक्षण करने की जरूरत है। 



आज के हालात को देखते हुए हमें पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर हरी भरी धरती बनाने का संकल्प लेना चाहिए। सावन के महीने अर्थात बारिश का मौसम पौधारोपण करने का सबसे अच्छा समय है और हम सबको इस समय का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों ने पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी करने का संकल्प लिया।
 
फोटो कैप्शन 11एसएफडीएम2.: राजकीय स्कूल में पौधारोपण करते हुए प्राचार्य एवं स्टाफ।  /0

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है