AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पालिका ने पुराना बस स्टैंड व मेन बाजार में चलाया अतिक्रमण हटाओं अभियान दुकानदारों व पालिका कर्मचारियों के बीच हुई झड़प

 ABSLM 19/7/2023 एस• के• मित्तल 

सफीदों, सफीदों नगर पालिका के द्वारा मंगलवार दोपहर बाद नगर के पुराना बस स्टैंड चौंक व मेन बाजार में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। पालिका की इस कार्रवाई की अगुवाई सैनेटरी इंस्पेक्टर कर्मबीर व कलर्क भीम ने की। इस कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए व्यापक पुलिस बल तैनात रहा। पालिका की इस कार्रवाई से दुकानदारों मे हड़कंप मच गया और जैसे ही पालिका का काफिला बाजारों में पहुंचा तो दुकानदारों ने अपना-अपना बाहर लगा हुआ सामान अपनी-अपनी दुकानों के अंदर कर लिया। नगर पालिका कर्मचारियों ने कुछ दुकानों का बाहर लगा हुआ सामान अपने कब्जे में ले लिया।



वहीं कई बार दुकानदारों व पालिका कर्मचारियों के बीच झड़प भी होती दिखाई दी। दुकानदारों का आरोप था कि पालिका दुकानदारों के साथ धक्केशाही कर रही है। जो सामान दुकान के शट्टर के साथ रखा था उसे भी उन्होंने उठा लिया है जोकि सरासर गलत है। कार्रवाई उस पर होनी चाहिए जो वास्तव में बाजार में अतिक्रमण किए हुए है। दुकानदारों के साथ हुई झड़प में पुलिस ने हस्तक्षेप करके शांत करवाया। पालिका ने यह कार्रवाई पुरान बस स्टैंड, मेन बाजार से लेकर हाजियों वाला कुंआ तक यह अतिक्रमण हटाओं कार्रवाई की। पालिका के कलर्क भीम ने बताया कि पालिका को अतिक्रमण की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। करीब एक हफ्ते तक पालिका की ओर बाजारों में मुनादी करवाई गई थी कि दुकानदार स्वयं अतिक्रमण हटा ले लेकिन दुकानदार नहीं माने और पालिका को इस कार्रवाई को अंजाम देना पड़ा। उन्होंने बताया कि पालिका का यह अभियान अगले एक महीने तक चलेगा।

 
फोटो कैप्शन 18एसएफडीएम1.: सामान ट्रॉली में डालते हुए पालिका कर्मी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है