abslm 21/7/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों,सफीदों पुलिस ने दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है। पुलिस को गांव हाट निवासी मनीषा ने अपने ससुरालजनों अजीत सिंह, दिलावर व संतोष के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि अजीत सिंह के साथ उसकी शादी करीब 7-8 वर्ष पहले हिन्दु रितिरिवाज के साथ हुई थी और मेरे पास संतान के रूप में 7 वर्षीय एक लड़का है। मेरी शादी में मेरे गरीब माता-पिता ने अपनी हैसियत से भी ज्यादा दान-दहेज दिया था लेकिन उसके ससुराल वाले इस दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे। शादी के कुछ समय बाद से ही मुझे दहेज केलिए परेशान किया जाने लगा और मुझ पर मायके से 60-70 हजार रूपए लेकर आने के लिए कहा गया। जब मैने सुसराल वालों को कहा कि मेरे माता-पिता गरीब हंै और मेहनत मजदुरी करके अपना काम चला रहे हैं और वे दहेज की मांग को पूरा करने में असमर्थ है। यह सब सुनकर वे मेरे साथ मारपीट करके प्रताडि़त करते और ताने देते हुए दहेज लेकर आने की बात कहते। दहेज ना लाने की सूरत में ससुराल वालों ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया। इस बारे में कई बार पंचायतें भी हुई है और पंचायत में हमारा समझौता हो गया लेकिन पंचायत में फैसले मुताबिक आरोपी ना मुझे लेने ना आ रहे है और ना ही अपनी हरकतों से बाज आ रहे है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 498, 323, 406 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है