ABSLM 22/7/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों,सफीदों पुलिस ने जानलेवा हमला करके धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव रत्ताखेड़ा निवासी जसविंद्र सिंह ने कहा कि वह रात को करीब साढ़े 9 बजे अपने पिता का खाना लेकर घर से खेत में गया था। जब मैं वापिस घर लौट रहा था तो मेरे भाई जसमेर का फोन आया कि दुकान से चीनी लेकर आना। तब मैं बालकिशन की दुकान पर पहुंचा तो उसी समय वजीर व उसका बेटा विशाल वहां पर आ गए और आते ही वजीर ने मेरे को पीछे से पकड़ लिया व विशाल ने अपने हाथ में लिए चाकू से मेरी गर्दन पर दो वार किए। जब मैं उनसे छुड़ाकर भागने लगा तो उसने मेरी कमर में चखकू से दो वार किया। जब मैंने शोर मचाया तो दोनों आरोपी विशाल व वजीर यह कहते हुए मौके से भाग गए कि आज तो तू बच गया यदि दोबारा मौका मिला तो तेरे को जान से मार देंगे। उसके बाद मेरा भाई जसमेर नागरिक अस्पताल सफीदों लेकर आया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर जींद रैफर कर दिया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 323, 341, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है