AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

डीसी व एसपी ने लिया कांवड़ियों की सुरक्षा इंतजामों का जायजा

 abslm 14/7/2023 एस• के• मित्तल 

सफीदों,     कांवडियों की सुरक्षा व अन्य इंतजामों का जायजा लेने के लिए डीसी डा. मनोज कुमार व एसपी सुमित कुमार प्रशासनिक अमले के साथ सफीदों क्षेत्र में लगे शिविरों में पहुंचे। इस मौके पर सफीदों के एसडीएम सत्यवान मान भी विशेष रूप से मौजूद थे। प्रशासनिक अधिकारियों ने कांवड शिविरों में जाकर कांवड़ियों के खाने-पीने व मेडीकल के अलावा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शिविर संचालक सामाजिक लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा व सेवा के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए है। कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सड़क पर अलग से लाईन बनाई गई है और सड़कों पर पुलिस की व्यापक तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि जिला में पुलिस की गश्त 24 घंटे जारी है। जिला में कांवडिय़ों की सुरक्षा के मद्देनजर मार्ग पर चलने वाले भारी एवं बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है और सरकारी एवं निजी बसों पर स्पीडमीटर लगाए गए है। 



उन्होंने शिविर का संचालन कर रहे लोगों से आह्वान किया कि वे सुरक्षा मानकों का विशेष रुप से ध्यान रखते हुए भंडारो का आयोजन करें। भंडारा स्थल सड़क से उचित दूरी पर होना चाहिए ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। उन्होंने सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से भी अपील की कि वे कांवड शिविर सड़क से हटकर लगाएं ताकि कांवड़ियों सहित दूसरे लोगों को भी परेशानी ना हो। डीसी ने कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा रोड सेफ्टी के बारे में जरूरी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं की आस्था पर पूरा ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कांवड शिविरों में किसी प्रकार की अफवाह व शांति व्यवस्था को लेकर संबंधित थाना प्रभारियों से समन्वय स्थापित किया जाए। कोई भी असामाजिक तत्व कांवड़ की आड में हुड़दंगबाजी न करें और हुडदंगबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 
फोटो कैप्शन 13एसएफडीएम5.: सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त डा. मनोज कुमार व एसपी सुमित कुमार। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है