AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सवारी ट्रेन के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत व्यक्ति का सिर धड़ से हुआ अलग

abslm  1/8/2023 एस• के• मित्तल 

सफीदों,     नगर के रेलवे स्टेशन पर सोमवार सांय को सवारी ट्रेन के नीचे आने से व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में मृत्तक का सिर धड़ से अलग हो गया।



मृत्तक की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है। यह हादस उस वक्त हुआ जब सांय को सवारी गाड़ी सिंग्लन मिलने के बाद चल पड़ी और वह व्यक्ति चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगा।
मामले की सूचना रेलवे पुलिस व कंट्रोल रूम में दे दी गई। रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर कुलदीप यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक मृत्तक की पहचान नहीं हो पाई थी। स्टेशन मास्टर हेमंत शर्मा के अनुसार जींद से पानीपत जाने वाली सवारी गाड़ी अपने निर्धारित समय पर सफीदों के रेलवे स्टेशन पर पहुंची। गाड़ी से सवारियां उतरने व चढ़ने के बाद ट्रेन के गार्ड़ों द्वारा आपस में सिग्रल दिए जाने के बाद गाड़ी चल पड़ी।

जैसे ही गाड़ी चली वैसे ही स्टेशन के बैंच पर बैठा एक व्यक्ति दौड़कर ट्रेन में चढ़ने लगा तो वह ट्रेन के नीचे आ गया। शोर मचने पर गाड़ी को स्टेशन की कुछ दूरी पर रोक दिया गया। जब उस व्यक्ति को बाहर निकाला गया तो उसकी मृत्यू हो चुकी थी और उसका सिर धड़ से अलग हो चुका था। जीआरपी व कंट्रोल रूम को इस घटना के बारे सूचित करने के उपरांत ट्रेन को आगे रवाना किया गया। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी। 

फोटो कैप्शन 31एसएफडीएम 7.: सफीदों रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर पड़ा शव। 
फोटो कैप्शन 31एसएफडीएम 8.: आवश्यक कार्रवाई करती हुई रेलवे पुलिस।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है