,(ABSLM संवाददाता बलदेव चौधरी ) 31जुलाई 2023
कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा ने एक सड़क का शिलान्यास किया जो मार्ग अलवर भरतपुर दो जिलों का मिलान करता है इस अवसर पर ग्राम पंचायत रेटा के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे,एवम विधायक बैरवा,एवम आर ए एस अमिताभ बैरवा का चांदी का मुकुट एवम साफा पहनाकर सम्मानित किया,साथ में पधारे श्याम सरपंच ऊंच ,प्रकाश सरपंच ककरोली,पंचायत समिति सदस्य रणजीत रेटा,एवम पिंकू शर्मा बिजेंदर चौधरी,जगराम वैध,एवम सभी का भी साफा पहनाकर स्वागत किया,इस दौरान विधायक बैरवा ने एक और घोषणा करी दस लाख रुपए की मंजूरी एक पुलिया निमार्ण के लिए जो सुर्री मंदिर वाली सड़क को जोड़ने में पोखरपर पानी कटाव से मार्ग अवरूद्ध कर रहा था,
संचालक धूपसिंह दुधेरी ने अपनी महवपूर्ण भूमिका निभाई,एवम इसी क्रम में ऊंच सरपंच श्याम सिंह ने भी भरतपुर बॉर्डर तक मार्ग पर सड़क डलवाने का वायदा किया,इस अवसर गांव के सभी नर नारी के आभार व्यक्त किया लखन दुधेरी के निवास पर स्वागत सत्कार का आयोजन कराया गया और सभी ग्राम वासियों ने जय जय कार करी
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है