ABSLM 9/8/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के वार्ड 12 स्थित पुरानी अनाज मंडी के पीछे पीपल वाली गली में यहां के निवासी पिछले एक हफ्ते से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। इस संबंध में वार्ड के नागरिक विभाग को कई बार सूचित कर चुके हैं लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बरकरार है। यहां के निवासी निशांत कंसल, विनोद गर्ग, सूर्यनारायण गुप्ता, राजकुमार व संजय जैन सहित अन्य निवासियों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से वे मटमैला व गंदगी से भरा पानी आने की समस्या से जूझ रहे हैं।
पानी भरते ही गंदगी की परत बर्तनों की सतह पर दिखाई दे रही है। इस गंदे पानी की समस्या वे लोग अधिक तंग है जो पूरी तरह से सरकारी पानी की व्यवस्था पर टिके हैं। निवासियों का कहना है कि जब वे पानी भरने के लिए मोटर चलाते हैं तो पानी की पाईपों में से भारी गंदगी निकलती है। काफी मात्रा में पानी वैसे ही बहाने के बाद उन्हे पानी भरना पड़ता है और जो वे पानी भरते हैं उसमें से भी भारी बदबू आती है। यह पानी पीने तो क्या नहाने के लायक भी नहीं है। बारिश के मौसम में वैसे ही बीमारियां प्रभावी रहती है लेकिन इस समस्या ने तो बीमारियां फैलने का डर अधिक पैदा कर दिया है। उनका कहना है कि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। जिन पाइप लाइनों से होकर पानी गुजरता है, वह भी पुरानी हो चुकी हैं और नाले-नालियों से होकर गुजरती है। पाइप लाइन में लीकेज व जंग होने की वजह से नाली का गंदा पानी नलों में आ रहा है, जिसके कारण नागरिक गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। लोगों ने प्रशासन व विभाग के सम्मुख यह भी मांग रखी कि पुरानी पड़ चुकी पाईपों को बदलवाया जाए और उन्हे नाले-नालियों से दूर रखा जाए। इस मामले में जन स्वास्थ्य विभाग के जेई नरेंद्र कुमार का कहना है कि विभाग को शिकायत प्राप्त होते ही फाल्ट को ढुंढने के प्रयास शुरू कर दिए गए है। पाईप कहां से लिकेज उसे ढुंढकर उसे जल्द ही दुरूस्त करवाया जाएगा।
फोटो कैप्शन 8एसएफडीएम3.: जनस्वास्थ्य विभाग का बाहरी फोटो।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है