AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

1400 मीटर लंबी बिजली तार चोरी

abslm 29/8/2023 एस• के• मित्तल   

सफीदो,     अज्ञात चोरों ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के पिल्लूखेड़ा उपमंडल क्षेत्र से 1400 मीटर लंबाई की छह स्पेन की एल्युमीनियम बिजली तार चोरी कर ली है। इस बिजली उपमंडल के उपमंडल अभियंता ने पिल्लूखेड़ा थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है जिसमें उन्होंने बताया है कि चोरी की गई तार की कीमत करीब 64 हजार रुपये है। उपमंडल अभियंता को चोरी की जानकारी उनके कनिष्ठ अभियंता कपूर सिंह ने दी थी जिनका कहना है कि लाइनमैन की सूचना पर उन्होने मौके पर जाकर देखा तो छह स्पेन की 1400 मीटर लंबाई की तार गायब थी। कपूर सिंह ने बताया कि यह बिजली लाइन पिल्लूखेड़ा गांव से आसन गांव को सप्लाई देने के लिए स्थापित की गई थी लेकिन 152डी एक्सप्रेस-वे बनने से एक्सप्रैस-वे से उस पार के इलाके के बिजली आपूर्ति दूसरी बिजली लाइन से जोड़ दी गई जिसके कारण यह बिजली लाइन फालतू हो गई थी। इसमें बिजली आपूर्ति तो थी लेकिन इस पर कोई कनेक्शन नहीं था। शिकायत के आधार पर पिल्लूखेडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है