A B S L M न्यूज़ 3/8/2023
अतर्रा (बाँदा) आज मंगलवार को अतर्रा तहसील प्रांगण में क्रमिक अनशन में बैठ गए।
जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी अतर्रा श्री नमन मेहता के द्वारा अधिवक्ताओ के साथ अनुचित व्यवहार करने एवं
उनकी कार्य शैली से क्षुब्ध होकर आज क्रमिक अनशन में बैठ गए।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि उपजिलाधिकारी उनकी बात को नही सुनते व उनके किसी भी पदाधिकारीयो के फोन तक नही उठाते है।
जिसकी शिकायत उन्होने जिलाधिकारी महोदया बाँदा व कमिश्नर महोदय बाँदा से भी की थी। जिनके दिए गए समय के अनुसार उक्त उपजिलाधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने के कारण क्रमिक अनशन में बैठना पड़ा।
अनशन करी अधिवक्ताओ का कहना है कि जब तक उपजिलाधिकारी अतर्रा का स्थानांतरण नही हो जाता है तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा। उन्होंने जिन्दाबाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
अधिवक्ताओ में अमर सिंह राठौर मनोज कुमार श्रीवास्तव शिमोहन बाबू कुशवाहा सूरज बाजपेई दिनेश बाजपेई जितेंद्र तिवारी अवनीश तिवारी राममोहन गुप्ता संतोष गुप्ता शिनन्दन यादव भोला द्विवेदी सहित सभी अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
अवधेश शिवहरे,व्यूरो चीफ A B S L M न्यूज़ दिल्ली।
चित्रकूट धाम मण्डल बाँदा
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है