AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, कार पलटी लोगों ने शीशे तोड़कर कार से सवारियों को निकाला

abslm 9/8/2023 एस• के• मित्तल   


सफीदों,       नगर के पानीपत रोड़ पर एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर दे मारी। टक्कर लगते ही कार सड़क पर पलट गई। इस कार में दो बच्चोंं सहित कुल चार लोग सवार थे। कार पलटते ही चीख-पुकार मच गया। आसपास के लोग तत्काल दौड़े और कार के शीशे तोड़कर चारों लोगों को कार से बाहर निकाला। उधर घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना में कार में सवार चारों लोगों को मामूली चोटें आई है। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर डायल 112 मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार गांव जलमाना (करनाल) का सोनू अपने परिवार के सदस्यों के साथ कार में सवार होकर गांव उरलाना (पानीपत) स्थित अपनी बहन के घर पर जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी सफीदों के पानीपत रोड़ पर पहुंची तो एक अनियंत्रित होकर चल रहे ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर देे मारी। 
टक्कर लगते ही कार मौके पर पलट गई। कार पलटते ही मौके पर काफी तादाद में लोग जमा हो गए। आसपास के लोगों ने कार के शीशे तोड़कर उसमें सवार 2 बच्चों सहित चारों सवारियों को बाहर निकाला। इस घटना में चारों लोगों को मामूली चोंटे आई है और चारो लोग बुरी तरह से घबराए हुए थे। उधर घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। उधर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर डायल 112 मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। इस मामले में एएसआई सुरेश कुमार का कहना है कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
 
फोटो कैप्शन 6एसएफडीएम2.: ट्रक की टक्कर में पलटी हुई कार।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है