AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

लुदाना-भिड़ताना सम्ंपर्क मार्ग का नारियल फोड़कर किया शुभारंभ

abslm 5/8/2023 एस• के• मित्तल   

सफीदों, सफीदों हलके के गांव लुदाना-भिड़ताना सम्पर्क मार्ग का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विजयपाल सिंह, भाजपा नेता एडवोकेट विजय सैनी विशेष रूप से मौजूद थे। गांव लुदाना के सरपंच राकेश व भिड़ताना के सरपंच राममेहर मलिक ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया।


अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर ने कहा कि इस 3.78 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर लगभग 167.87 लाख रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने सफीदों हलके में विकास की झड़ी लगाई हुई है व सफीदों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इस इलाके में किसी भी प्रकार के विकास कार्यों की कमी नहीं रहेगी और वर्ष 2024 में विकास के दम पर ही वोट मांगेंगे।

 
फोटो कैप्शन 5एसएफडीएम4.: सड़क का शुभारंभ करते हुए भाजपा नेतागण।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है