abslm 11/8/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने एक बाइक चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों उपमंडल के गांव रामपुरा वासी सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 4 अगस्त को रात्रि लगभग 8 बजे सफीदों रामलीला ग्राउंड चल रहे फन फेयर मेला देखने के लिए आया हुआ था। उसने अपनी सप्लैन्डर मोटर साईकल नम्बर HR 33F-7987 माडल 2016 को गेट के सामने खड़ी की और बन फेयर मेला देखने अदंर चला गया। मेला देखने के पश्चात रात को लगभग 10 बजे जब वापिस मोटर साईकल के पास आया तो मेरी मोटर साईकल गायब मिली। उसी समय से अब तक मैं अपने ही लेवल पर पूछताछ व जाचं करता रहा लेकिन मेरी चोरी हुई मोटर साईकल का अब तक कोई सुराग नही मिला और ना ही मुझे किसी पर शक है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है