AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कठूमर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा जिला पार्षद ठाकुर आजाद सिंह नरूका का आकस्मिक निधन

ABSLM 12/8/2023

कठूमर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा जिला पार्षद ठाकुर आजाद सिंह नरूका का आकस्मिक निधन, आज भारतीय जनता पार्टी के अलवर जिला पार्षद ठाकुर आजाद सिंह नरूका  का हार्ट अटैक आ जाने से निधन हो गया,इस घटना को सुनकर सभी क्षेत्र वासियों में शोक छा गया,क्योंकि कठूमर क्षेत्र ने एक ऐसे नेक इंसान को खो दिया जो अपने कर्तव्य निष्ठा और समाज कल्याण की भावना के कारण पूरे क्षेत्र वासियों के लिए लाडला था, मात्र 40 42,वर्ष के छोटे से जीवन काल में एक बार सरपंच पद पर आसीन रहे ,और राम राज्य की तरह वेदाग अपना कार्य काल पूर्ण किया ,और वर्तमान में जिला पार्षद के पद पर आसीन रहते हुए बिल्कुल निस्वार्थ सेवा भाव से सक्रिय भूमिका निभाई,राजनीति में होते हुए कभी  आजकल की जहरीली राजनीति का दाग कभी अपने दामन पर नही लगने दिया,और आज क्षेत्र वासियों से अंतिम विदा ले ली,सभी क्षेत्र वासियों को आजाद सिंह नरूका अपने अपने संस्कार की ऐसी छाप छोड़ गए उनकी जनता के लिए कर्तव्य परायण की भावना और ईमानदारी की मिशाल क्षेत्र वासियों के दिलो में हमेशा कायम रहेगी,


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है