A B S L M न्यूज़ 12/8/2023
बदौसा (बाँदा) आज शनिवार को उपजिलाधिकारी अतर्रा श्री नमन मेहता की अध्यक्षता में बदौसा थाने में समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।
जिसमे से तीन शिकायतें राजस्व की आयी जिनको सम्बंधित लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को पैमाइश करके निस्तारण करने का आदेश दिया।
भगवानदास कुल्लूखेड़ा ने प्रार्थना पत्र दे कर पटटे की जमीन पर दबंगो का कब्जा हटाने की मांग किया। दूबरिया की शोभा पत्नी क्लिक प्रसाद ने प्रार्थना पत्र दे कर मांग किया कि उनकी बैनामा वाली जमीन में दाखिल खारिज हो गया है बरछा के रामबहोरी पुत्र राम सजीवन खेती नही करने दे रहे हैं। उन्होंने मनोज कुमार पुत्र रामसजीवन से उनके हिस्से की ढाई बीघा जमीन खरीदी है। उपजिलाधिकारी ने पुलिस बल के साथ पैमाइस करने के निर्देश दिया। एक मामले का मौके पर निस्तारण किया गया।
समाधान दिवस में पुलिस उपाधीक्षक अतर्रा मोहम्मद जियालद्दीन अहमद प्रभरी निरीक्षक थाना बदौसा विजय कुमार कुशवाहा राजस्व निरीक्षक रामभवन वर्मा बदौसा बरछा दुबरिया पौहार सहित सभी गांवों के लेखपाल एवं पत्रकार बंधुओं में अवधेश शिवहरे दिनेश कुमार गुप्ता संतोष कुशवाहा हरिओम बाजपेई राकेश श्रीवास्तव सहित सभी पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।
अवधेश शिवहरे ,व्यूरो चीफ
A B S L M न्यूज़ दिल्ली
चित्रकूट धाम मण्डल बाँदा
संवाद
दिनेश कुमार गुप्ता
जनर्लिस्ट
A B S L M न्यूज़ दिल्ली
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है