ABSLM 12/8/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, भारत विकास परिषद ने शनिवार को पायनियर स्कूल में तुलसी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन बीवीपी महिला शाखा संयोजिका उषा बरार ने किया। यह 31 तुलसी-प्लांटर लगाने का अवसर है। मैं ऋषि उषा बराड़ की कथा कहती हूं कि तुलसी का आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही दृष्टियों से अर्थ है। तुलसी के पौधे मेरे पसंदीदा हैं।
तुलसी-तिलबेडेलसे को शास्त्रों में बहुत महत्व दिया गया है और इसके कई चिकित्सीय अर्थ भी हैं। तुलसी दाता सुन्धेद हवर्त ब्लाद। प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में तुलसी का वितरण किया जाता है। नरेश सिंह बराड़, डाॅ. इस अवसर पर भारत विकास परिषद-परिवार से नरेश वर्मा, एडवोकेट जसबीर मलिक, सतीश आचार्य, विनय खर्ब, कुलदीप सैनी व ओमप्रकाश चोपड़ा विशेष रूप से उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है