ABSLM 7/8/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों के एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने सोमवार को गांव जामनी के जग्दमिनी ऋषि तीर्थ व गांव कालवा के सुरज कुण्ड तीर्थ पर त्रिवेणी का रोपण करके पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव कालवा के सरपंच शलेंद्र ने की। इस अवसर पर उन्होंने गांव कालवा के राजकीय स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल के पास लगते तालाब से स्कूल के अंदर पानी भरने की समस्या का समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कहा कि आए दिन पेड़ों की कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ता जा रहा है।
समय रहते पेड़ लगाने की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में इसके भंयकर परिणाम भुगतने होंगे। पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्याद पेड़ लगाने चाहिए। पेड़ लगाने के बाद उनको बड़ा करने की जिम्मेवारी भी हमें लेनी होगी। पेड़ पौधों के लुप्त होने के कारण हरियाली समाप्त होती जा रही है। उन्होंने कहा कि पेड़ हमें छाया व फल ही नहीं आक्सीजन भी देते है। पेड़ों से कई प्रकार की दवाइयां भी तैयार होती है। उन्होंने कहा कि शादी की वर्षगांठ, जन्मदिन के अलावा कोई भी कार्यक्रम है तो उस समय होटलों आदि में पार्टी करने की बजाय एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और लोगों को भी इसके प्रति प्रेरित करना चाहिए।
फोटो कैप्शन 7एसएफडीएम1.: पौधारोपण करते हुए एसडीएम सत्यवान सिंह मान।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है