AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने दिया धरना

ABSLM 12/8/2023 एस• के• मित्तल   

सफीदों, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम पिल्लुखेडा एसडीओ प्रांगण में शनिवार को अपनी मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने धरना दिया। धरने की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान दरवेश ने की व मंच का संचालन सब युनिट सचिव सुनील धीमान ने किया। धरने को संबोधित करते हुए राज्य उपप्रधान राजा शामदो व सर्कल सचिव राजेश आसन ने कहा कि कर्मचारियों पर तो गलत तबादलों व संस्प्रेंशन की कार्रवाई की गई है, वह पूरी तरह से गलत है। यह निगम की मनमानी दर्शाता है। 
पिल्लूखेडा सब डिविजन का वर्क लोड ज्यादा है। यहां पर बहुत से पद अभी खाली पड़े हैं। उसके बावजूद भी निगम के अधिकारी यहां से कर्मचारियों की बदली कर रहे हैं। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक गलत बदली व संस्पेंशन प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई जाती तब तक उनका धरना यूं ही जारी रहेगा। इस मौके पर राजेश शर्मा, कृष्ण सैनी, अशोक शर्मा, सुरेन्द्र, विनोद मलिक, प्रदीप सैनी, ईश्वर खुंगा, संदीप कुमार, सत्यवान कुंडू, कर्म सिंह, राममेहर रंगा, सुभाष, दलेर सिंह व अनिल इन्दल मौजूद थे।
 फोटो कैप्शन 12एसएफडीएम5.: धरने पर बैठे हुए बिजली कर्मचारी। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है