AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

एस डी एम ने दो विद्यालयों का किया निरीक्षण।

A B S L M न्यूज़ 14/8/2023




अतर्रा (बाँदा) शनिवार 12 अगस्त को उपजिलाधिकारी  अतर्रा ने तहसील क्षेत्र के दो सकूलों का औचक निरीक्षण किया। दोनों स्कूलों में पढ़ाई लिखाई एवं  एम डी एम की व्यवस्था संतोष जनक पाई गई।
शनिवार को उपजिलाधिकारी नमन मेहता ने अतर्रा ग्रामीण के अवस्थी आश्रम के उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय एचवारा का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्हींने साफ सफाई आदि के निर्देश दिये।
कक्षाओं में बच्चों के साथ विज्ञान अंग्रेजी गणित व संस्कृत आदि विषयों का पठन पाठन को चेक किया। अभिलेख भी देखे। श्री मेहता ने एचवारा स्कूल में सुरक्षा की दृष्टि से बाउण्ड्रीवाल बनवाने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय अवस्थी आश्रम अतर्रा ग्रामीण में शौचालय की समस्या मिली। श्री मेहता ने दोनों स्कूलों के शिक्षको व बच्चों से बात करने के अलावा रसोईं को भी देखा। तथा यहां बनाये गए। एम डी एम के कहने को चेक कर गुणवत्ता को परखा। दोनों विद्यालयों में पठन पाठन का कार्य संतोष जनक रहा।

अवधेश शिवहरे
व्यूरो चीफ 
A B S L M न्यूज़ दिल्ली
चित्रकूट धाम मण्डल  बाँदा

संवाद

दिनेश कुमार गुप्ता
जनर्लिस्ट
A B S L M  न्यूज़ दिल्ली

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है