AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

लीलू राम ने की आरपीआई ज्वाईन

abslm  10/8/2023 एस• के• मित्तल 

सफीदों,  रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर के सफीदों स्थित कार्यालय में किसान नेता लीलू राम सिवानामाल सहित अनेक लोगों ने पार्टी ज्वाइन की। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत ने लीलू राम को पार्टी का पटका पहनाकर उनका अभिनंदन किया। पार्टी में शामिल होते हुए लीलू राम ने कहा कि मैं पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर शामिल हो रहे हैं। वे पार्टी की आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। सुनील गहलावत ने कहा कि पार्टी में लीलू राम को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर प्रत्येक गरीब व शोषित व्यक्ति को न्याय दिलाने का कार्य कर रही है। इस मौके पर सतपाल सिंह कश्यप व अशोक ग्रोवर मौजूद थे।
 
फोटो कैप्शन 9एसएफडीएम5.: लीलू राम को पार्टी में शामिल करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है