abslm 6/8/2023बलदेव चौधरी
का पालनहार अन्नदाता किसान जो आज अपनी फसल के लिए यूरिया खाद के लिए हर साल की तरह भटकता फिर रहा है परंतु कही यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हैं और वही यूरिया खाद ब्लेक से मनमाने तरीके से नाजायज मूल्य पर धुंआधार उपलब्ध मिल रहा है और इस बात को ना कोई शासन प्रशासन गंभीरता से लेता है,और ना ही कोई राजनेता,
अब बात करे ग्रामीण क्षेत्र में शराब के अवैध ठेके तो पूछो मत,गांव गांव अवैध शराब के भंडारे चल रहे हैं क्योंकि सावन मास है भाई
बेचारी महिलाए इतनी लाचार हैं क्योंकि शराबियों का सबसे ज्यादा प्रकोप नारी जाति को ही झेलना पड़ रहा है,और अगर कोई सज्जन पुरुष इन अवैध शराब की शिकायत करने की भूल कर दे तो वो तो गया काम से,
पुलिस प्रशासन और ठेकेदारों का उससे बड़ा दुश्मन कोई नहीं होगा,फिर तो उसका जीना ही
दुर्लभ हो जाता है ,
विद्युत विभाग तो ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को
इंसान ही नही समझता,किसी का कनेक्शन करवाने जाए तो कनिष्ठ अभियंता का कार्य
लाइन मेन संभाल रहे है और बेचारे गरीब किसान से इस तरह पेश आते हैं इस प्रकार अभर्दता से बात करते हैं और अपनी किसी भी समस्या को लेकर या तो बेचारा किसान सुविधा शुल्क देकर निपटा ले नही तो भोलाराम के जीव की तरह फाइल में ही अटका पड़ा रहे,और राजनेताओं को अपनी कुर्सी सुरक्षित चाहिए फिर उसके लिए चाहे कुछ भी क्यू ना करना पड़े,,,,,,,,,,
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है