AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अखिल निमाड़ लोक परिषद् का सम्मान समारोह 17 सितम्बर को

abslm 15/9/2023 खरगोन से सचिन गुप्ता की रिपोट



खरगोन:-अखिल निमाड़ लोक परिषद् के अध्यक्ष जीवनलाल शर्मा ने बताया कि परिषद का वार्षिक सम्मान समारोह इस वर्ष 17 सितम्बर रविवार को कुशवाह समाज धर्मशाला बड़गाँव जिला खरगोन में आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम में बतौर अतिथि श्रीमती सरस्वती पेंढारकर (पर्यावरणविद् ,समाज सेविका, इंदौर),डॉ.दीपमाला रावत(सलाहकार जनजातीय प्रकोष्ठ, राजभवन भोपाल),शिवराज वर्मा (जिलाधीश, खरगोन) उपस्थित रहेंगे ।  इस वर्ष 22 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जिसमें निमाड़ लोक साहित्य सम्मान (स्व.बलराम शर्मा ,लोहारी की स्मृति में) राजनाथ सोहनी, खरगोन को । सौमित्र सम्मान ( स्व.कवि लक्ष्मणसिंह दसौंधी 'सौमित्र' इंदौर की स्मृति में)विनोद सकुण्डे, खरगोन को । सन्त काळूजी सम्मान (स्व.हिम्मतसिंह  पटेल,धरगाँव की स्मृति में) कमलानंदजी,मिटावल को । रेवा सम्मान (स्व.जड़ावचन्द जैन,मण्डलेश्वर की स्मृति में ) शिवराम कुशवाह, मगरिया को । संत मनरंगगीर सम्मान ( स्व. राजमल जैन,मण्डलेश्वर की स्मृति में) मंशाराम पटेल, बड़गाँव ।  गुरुजी सम्मान (स्व.जगदीशचंद्र  चौकड़े,सनावद की स्मृति में ) डॉ तरुण दांगौड़े, खंडवा को । वेदा सम्मान(स्व.श्रीमती सुशीला जोशीला,गोगावाँ की स्मृति में ) मनोज सोनी (जौहरी) खंडवा को । वीरपस सम्मान(स्व. घीसीबाई राठौड़, बमनाला की स्मृति में) लखन कर्मा (नवरंग भंगार) मंडलेश्वर को । साँझा फूली सम्मान (स्व.श्रीमती नविता नवीन ,इंदौर की स्मृति में) अंजली शिंदे, खंडवा को । संत ब्रह्मगीर सम्मान(स्व.श्री संतोष गोयल, सेगाँव की स्मृति में ) महेश मुकाती,पीपलझर(बड़वाह) को । निमाड़ी सेवा सम्मान (स्व.कवि गजाननसिंह‌ चौहान"नम्र", मण्डलेश्वर की स्मृति में ) रविन्द्र दुबे,बड़वाह को  । देवीअहिल्या सम्मान (स्व.सेवंतीबाई गुप्ता,अहीरखेड़ा की स्मृति में ) आशाराम पाटोदा,भग्यापुर को । संत सिंगावाणी सम्मान (स्व.कन्हैयालाल वर्मा (नामदेव) एवं स्व.नर्मदा देवी वर्मा(नामदेव) धामनोद की स्मृति में ) सदाशिव साध,पोखरकलाँ को । संत भावसिंग बाबा सम्मान (स्व.ओंकारलाल एवं स्व.लीलादेवी पाटीदार,गोलवाड़ी की स्मृति में ) गोविंद शर्मा खंडवा को । सहस्रार्जुन सम्मान(स्व.कवि एम.एल.चौरसिया ,करही की स्मृति में ) डॉ कविता राम शर्मा को । संत अफ़ज़ल साहब सम्मान(स्व.कवि- बाबूलाल सेन,महेश्वर की स्मृति में ) सीमा तारे, खंडवा को । मंडन मिश्र सम्मान(स्व.मोहनलाल चौधरी सेगाँव की स्मृति में ) शिवनारायण पगारे,बाड़ी  को । देवीश्री लालबाई-फूलबाई सम्मान (स्व.राजाराम राठौड़,सेगाँव की स्मृति में ) अखिलेश पटेल,सनावद को । संत दलूदास सम्मान(स्व. छोटेलाल यादव, सेगाँव की स्मृति में ) संगीता पाराशर ,खंडवा को । निमाड़ गौरव सम्मान (स्व.डाॅ लक्ष्मीनारायण शर्मा, खंडवा की स्मृति में ) अनिल जोशी, बड़वानी को । सैनिक सम्मान(स्व.उमाशंकर शास्त्री महेश्वर की स्मृति में ) हवलदार नानुराम मंडलोई,सेगाँव को । राष्ट्रीय गोवर्धन सम्मान श्री गौ-सेवा समिति, बड़वाह को पर्यावरणविद् सरस्वती पेंढारकर द्वारा प्रदान किया जाएगा । उपर्युक्त प्रतिभाओं को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व  रुपये 1100/ की नकद राशि प्रदान कर ,पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जाएगा । कार्यक्रम में अखिल निमाड़ लोक परिषद् का इतिहास और विनोद सकुण्डे की निमाड़ी जीवनी अहिल्या माय का विमोचन भी किया जाएगा । आयोजन में निमाड़ जनपद की लोक कलाकृतियों की प्रियदर्शिनी भी लगाई जाएगी ।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है