AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

प्रदेश के पटवारी की वेतनमान एवं अन्य समस्याओं के संबंध में देवी श्री लालबाई फूलबाई माता को सोपा ज्ञापन



 की रिपोट


खरगोन मध्य प्रदेश के लगभग 19000 पटवारी पदस्थ सेवारत होकर अपने संगठन मध्य प्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले पिछले एक माह से अपनी विभिन्न मांग और समस्याओं को लेकर हड़ताल कर रहे हैं इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय से लेकर सेगांव की प्रसिद्ध देवी श्री लालबाई फूलबाई माताजी मंदिर व शिव टेकड़ी सरकार के मंदिर तक तिरंगा बाइक रैली निकालकर माताजी को मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने के लिए ज्ञापन सोपा !!



सोमवार को खरगोन जिले के पटवारी संघ ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि विगत 25 वर्षों से प्रदेश के पटवारी के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं की गई जबकि राजस्व के अन्य अधिकारियों के वेतनमान में कई बार वृद्धि की गई है पटवारी वेतनमान पे ग्रेट 2800  हेतु मुख्यमंत्री द्वारा 2007 में पटवारी महाधिवेशन सनावद में घोषणा की गई थी


 और राजस्व मंत्री द्वारा भी पटवारी संघ को 2800 पै ग्रेट  किए जाने का लिखित आश्वासन दिया था परंतु इसके क्रियान्वयन में पटवारी आज तक इंतजार में है पटवारी संघ की मांग है कि समान कार्य समान समान वेतन को लागू करते हुए पटवारी को भी राजस्व निरीक्षक के समान पे ग्रेड 2800 दिए जाएं इसके अतिरिक्त अपनी विभिन्न मांग और समस्याओं को भी ज्ञापन में दर्शाया गया !

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है