AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अमरनाथ यात्रा को आतंकी धमकी के बाद भी नहीं रोका जाता पर नुहूँ जाने से विश्व हिन्दू तख्त को क्यों रोका, खट्टर जारी करें श्वेत पत्र : शांडिल्य

कट्टरता से नहीं भाईचारे से विश्व हिन्दू तख्त करेगा सनातन धर्म को मजबूत : वीरेश शांडिल्य
नुहूँ हिंसा की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दें गृह मंत्री अनिल विज : वीरेश शांडिल्य

सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री से सनातन धर्म हो रहा प्रदूषित, अमित शाह खीचें लक्ष्मण रेखा : शांडिल्य

मामन खान को आखिर कितने नोटिस देगी पुलिस, अगर नुहूँ हिंसा में संलिप्ता है तो सख्त कारवाई की जाए : शांडिल्य

VIRESH SHANDILYA  ABSLM 12/9/2023     हिसार : विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य मंगलवार को हिसार पहुंचे l यहाँ पहुंचने पर उनका सन सिटी मॉल में जोर्सर स्वागत किया गया l इस मौके कमल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अरुण शिव रंजन मौजूद रहे । पत्रकारों से बातचीत करते हुए शांडिल्य ने कहा कि नुहूँ की घटना की जाँच हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज सीबीआई को सौंपने के आदेश दें ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई हो सकें और नुहूँ हिंसा के पीछे मास्टरमाइंड कौन था और किसने यह साजिश रची इसकी जाँच सही ढंग से हो सकें l वहीँ शांडिल्य ने कहा आज नुहूँ हिंसा में शहीद हुए अभिषेक के निवास पर पानीपत में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मिलने पहुंचे जिससे परिवार को हौंसला मिला पर खट्टर ने ब्यान दिया कि परिवार को बिना टेस्ट के नौकरी नहीं मिल सकती जो कि न्यायसंगत नहीं है क्योंकि सरकार कैबिनेट में कानून पारित कर बिना किसी परेशानी के अभिषेक के परिवार को नौकरी दे सकती है l वहीँ शांडिल्य ने कहा विधायक मामन खान को पुलिस कितने नोटिस देगी इस पर डीजीपी श्वेत पत्र जारी करें l उन्होंने कहा अगर मामन खान की नुहूँ हिंसा में संलिप्ता है तो उस पर सख्त कारवाई होनी चाहिए l शांडिल्य ने कहा नुहूँ की घटना कोई साधारण घटना नहीं थी यह पूरे देश में धर्म के नाम पर दंगे करवाने की साजिश थी l

वहीँ वीरेश शांडिल्य ने कहा सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि सोशल मीडिया, एप्लीकेशन व ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से समाज को प्रदूषित किया जा रहा है और अश्लीलता फैलाई जा रही है जो अच्छे संकेत नहीं है इससे सनातन धर्म भी प्रदूषित हो रहा है l उन्होंने कहा जरूरत पड़ी तो विश्व हिन्दू तख्त इस बारे सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेगा l वहीँ शांडिल्य ने कहा गृहमंत्री अमित शाह कानून संसद में पारित करें और सोशल मिडिया और अश्लील सामग्री डालने पर सख्त सजा का प्रावधान किया जाए और सोशल मीडिया पर लक्ष्मण रेखा तय होनी चाहिए और गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज होना चाहिए l

वहीं वीरेश शांडिल्य ने बताया कि 28 अगस्त को विश्व हिन्दू तख्त ने नुहूँ के शिव मंदिर में जलाभिषेक करने का एलान किया था पर हरियाणा सरकार ने उन्हें नजरबंद कर दिया और तमाम साथियों को अम्बाला में रोक लिया शांडिल्य ने कहा ऐसा कर सरकार ने हमारा मनोबल तोडा है l शांडिल्य ने कहा जब आतंकवादियों की धमकियाँ मिलने पर अमरनाथ यात्रा नहीं रूकती तो सरकार ने जलाभिषेक करने से क्यों रोका l वहीँ वीरेश शांडिल्य ने कहा जी-20 के कारण पूरे देश में भारत का परचम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लहराया और भारत को विश्वगुरु बनाने की और मोदी अग्रसर हो रहे है l शांडिल्य ने कहा सर्वसम्मति से तमाम राजनितिक पार्टिया प्रधानमंत्री मोदी को भारत रत्न देने के लिए राष्ट्रपति को सिफारिश करें l

वहीँ शांडिल्य ने कहा जब हिन्दू नेता ईद पर मुसलमानों को मुबारक देने जाते है इफ्तार पार्टियों में शामिल होते है तो मुसलमान हिन्दुओं के त्यौहारों पर बधाई देने के लिए क्यों नही आते इसपर शाही इमाम श्वेत पत्र जारी करें l शांडिल्य ने कहा विश्व हिन्दू तख्त का नारा है कट्टरता से नहीं बल्कि भाईचारे को मजबूत करने की पहल करते हुए सनातन धर्म को मजबूत करेगा और इसके लिए तमाम धर्मों को साथ लेकर चलेगा l शांडिल्य ने कहा खालिस्तानी आतंकवादियों की रिहाई की मांग करने वाले देशद्रोही है और जो चंडीगढ़ में खालिस्तान समर्थकों द्वारा आतंकवादियों की रिहाई के लिए मोर्चा लगाया हुआ है उसे पंजाब एवं केंद्र सरकार तुरंत हटवाएं l

वहीँ वीरेश शांडिल्य ने कहा श्री राम मंदिर अयोध्या जिसका उद्घाटन 2024 में होगा वहां पर भारत का सबसे बड़ा भंडारा स्थल बने और 24 घंटे भंडारा श्री राम मंदिर में चलें ताकि श्री राम के आशीर्वाद से सबी को भरपेट खाना मिल सकें l शांडिल्य ने कहा इसके लिए वह श्री राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख से अयोध्या में जल्द मुलाकात करेंगे l वहीँ शांडिल्य ने कहा 50 साल पूर्व जो राजनीती थी उस दौर की जरूरत है जहाँ पैसा प्रधान नहीं समाज व वोटर की कीमत ज्यादा थी पर आज राजनीति में पैसे वालों का कब्जा है और आम आदमी तो आज चुनाव ही नहीं लड़ सकता l शांडिल्य ने कहा देश की जनता को चिंतन करना चाहिए कि कि राजनेता वोटर को खरीदने के दावे करते है क्या देश का वोटर बिकाऊ है l उन्होंने कहा वोटर को जागृत होकर वोट करनी चाहिए और पैसे को प्रधान मानने वालों को सबक सिखाना चाहिए l वहीं उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर जकर गुलाम नबी आजाद को सम्मानित करेंगे जो उन्होंने कहा पहले मुसलमान हिन्दू ही थे और उन्होंने कहा जब भी जम्मू-कश्मीर में चुनाव होंगे तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार है l वहीँ शांडिल्य ने हिसार की धरती पर भजन लाल को भी यद् किया आयर कहा कि भजन लाल की शानदार व्यक्तित्व के धनी थे और उन्होंने हरियाणा के हर व्यक्ति पर अपनी अमिट छाप छोड़ी और उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ जमकर आवाज बुलंद की और खालिस्तान आतंकवादियों को भी मुहतोड़ जवाब दिया l शांडिल्य ने कहा आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में भजन लाल ने उन्हें भी बेहद प्रेरणा दी l


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है