AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

शराब ठेकेदार व उसके साथियों पर रंजिशन किया हमला अनेक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

 abslm 5/9/2023 एस• के• मित्तल   

सफीदों,  शराब ठेकेदार व उसके साथियों पर कुछ लोगों द्वारा रंजिशन हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कई लोगों को नामजद करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव मुआना निवासी रामसुख ने कहा कि वह मुआना-बुढ़ाखेड़ा सर्कल शराब देशी ठेकेदारी में साझेदार है। वह स्वयं, रामधन निवासी बुढ़ाखेड़ा, आशु निवासी मुआना व अमित निवासी मुआना बोलेरो गाड़ी में गांव रिटोली से हमारे उप ठेका शराब देशी कोहड रोड पर आए थे और हम वहां से कैश लेकर चले थे कि सङ़क पर सामने से एक गाङ़ी स्वीफट हमारे आगे अङ़ा दी तथा आवाज लगाई कि सुखे, आशु नीचे उतरों तुम्हारे को वीरु निवासी रोहड़ के साथ हुए झगङ़े का मजा चखाते हैं।  उसी समय स्वीफ्ट गाङी मे से दो चार लङके उतरे। उसी समय सोनु जांगङा निवासी पुरानी चुंगी सफीदो ने मेरे को पिस्तोल अड़ा दिया व उसी समय वीरु निवासी रोहङ  ने मेरे सिर पर गंडासी से दो वार किए। फिर दिलावर निवासी सिंघाना ने मेरी बाजु के ऊपर गंडासी मारी। फिर उसी समय दो गाङ़ी वहां पर आई तथा उनमे से 10-12 लङ़के उतरे। उस गाड़ी में से उतरे अनमोल निवासी सिंघाना, सोनु हाडवा निवासी आदर्श कालोनी सफीदों, सुरज निवासी हरिगढ़ ने मेरे को डंडा मारा था। फिर मेरे साथ बैठे आशु, रामधन व अमित मेरे को छुङ़वाने लगे तो उनके साथ भी डंडो से मारपीट की। हमने बचाव-बचाव का शोर किया तो सभी हमारे को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। घायल को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। रामसुख ने बताया कि इस झगङ़े मेरा बटुआ गिर गया जिसमें करीब 5 हजार रुपए थे। रामसुख ने बताया कि हमारा कुछ समय पहले वीरू निवासी रोहङ के साथ झगङा हुआ था। उसी रंजिश के चलते वीरु, सोनु जांगङा, सोनु हाडवा, दिलवार, अनमोल, सुरज व 5-7 अन्य अज्ञात लोगों ने उनके ऊपर हमला किया है। ब्यान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 148,149, 323, 324, 341, 506 व आमर्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है