AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

विद्यार्थियों को किया मोबाइल के इस्तेमाल प्रति जागरूक

  •  ABSLM 21/9/2023 एस• के• मित्तल 

  • सफीदों, उपभोक्ता वकालत समूह हरियाणा द्वारा सफीदों के राजकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों को मोबाइल के इस्तेमाल, उनके अधिकारों व समस्याओं के समाधान हेतु एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। 



  • इस कार्यक्रम में दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों का मोबाइल के अनेक पहलुओं से जागरूक किया। अपने संबोधन में प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि इस तरह के जागरुकता कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन प्राप्त होगा और वे जागरूक होकर समाज के जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। इस मौके पर संजय तिरंगाधारी, हितेश हिन्दुस्तानी, प्रदीप मान, डा. रूचि, बलविंद्र सिंह, डा. जयविंद्र, कीर्ति, राजीव व विकास बंसल विशेष रूप से उपस्थित थे।
  •  
  • फोटो कैप्शन 20एसएफडीएम2.: कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण व विद्यार्थी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है