AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

इंटरनेट की फाईबर तारें काटी, मामला दर्ज

abslm  9/9/2023 एस• के• मित्तल   

सफीदों,सफीदों पुलिस ने इंटरनेट की फाईबर तार काटने तथा तारों के बण्डल व फैट बॉक्स चोरी करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में संजय निवासी पानीपत ने कहा कि वह फैन्डजैल इन्फोटैक प्राईवेट लिमिटेड झज्जर का एमडी है। उसने सफीदों में जीयो फाईबर नैटवर्क उपलब्ध करवाने के लिए ठेका ले रखा है। सने सफीदों के क्षेत्र में फाईबर की तारें व फैट बॉक्स लगाए हुए हैं।

रात के समय कई बार कश्यप धर्मशाला वाली गली, पुरानी चुंगी, महात्मा गांधी रोड, नया बस स्टैंड रोड, राजीव कालोनी, मस्जिद वाला रोड़, मेन बाजार सफीदों में किसी व्यक्ति ने मेरी फाईबर की तारे काट दी व बिजली घर सफीदों शहर के पास मेरी फाईबर तार के रोल पड़े थे वह भी कोई व्यक्ति चोरी करके ले गया। इसके अलावा कुछ तारों के बण्डलों को नहर में फेंक दिया। जिससे मुझे लाखों रूपयों का नुकसान हुआ है। तारें काटने का मामला सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है। मुझे कुछ लोग मिलकर मुझे व कम्पनी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 427 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है