AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अलवर जिले के कठूमर क्षेत्र के गांव हनीपुर में दस साल से ये रास्ता है बंद,

ABSLM 21/9/2023

अलवर जिले के कठूमर क्षेत्र के गांव हनीपुर में दस साल से ये रास्ता है बंद, आपको बता दें कठूमर के गांव हनीरपुर में ये रास्ता जो पिछले दस साल से बंद है और एक नाले के रूप में बदल गया है गांव के कुछ दबंग लोगो द्वारा इसको बंद कर इस हालत में कर दिया है जबकि इसकी शिकायत गांव वालों ने पंच सरपंचों एवम शासन प्रशासन से न जाने कितने दिन लगातार चक्कर लगा कर करी परंतु अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत यहां सिद्ध हो रही है पूरे दस साल से इस हाल को झेल रहे है सभी गांव वासी एवम अन्य क्षेत्र के लोग क्योंकि ये रास्ता गांव हनीपुर से मेथना ,हुल्याना टिकरी और कई गांवों को जोड़ता है


ई गांवों की जनता का आवागमन प्रभावित हो रहा है,जिसकी चर्चा लोग आए दिन सभी से करते हैं परंतु इस रास्ते का दुर्भाग्य ये है की आज तक पंच सरपंचों ने और ना ही किसी शासन प्रशासन ने इस मामले को छुआ तक नहीं बोट मांगने सब आ जातेहैं परंतु इस रास्ते पर इतना भ्रष्टाचार हावी है की हर कोई इस को नजानदाज कर देता है,गांव के सभी लोग इतने दुखी हैं परंतु उनका दुखड़ा कोन सुने,बेचारे गरीब किसान मजदूर अपने खेत खलियानों से फसल कटाई बुबाई और घर अनाज लाने के लिए कई किलोमीटर चलकर घर आते हैं जबकि इस मार्ग के सही होने पर मात्र दो सो मीटर की दूरी तय करके अपने खेतो पर जाया जा सकता है,लेकिन कुछ समाज कंटक लोगो के कारण ये मार्ग इस हाल में है जिसका परिणाम सभी क्षेत्र वासियों को भुगतना पड़ रहा है परंतु इसका कोई भी हल दिखाई नही देता है

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है