AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

11वीं के छात्र पर रंजिशन दूसरे छात्र ने पेपर देते वक्त किया तेजधार हथियार से हमला, केस दर्ज तीन दिन पहले दोनों छात्रोंं में किसी बात को लेकर हुई थी कहासुनी, जान से मारने की धमकी भी दी

abslm 6/10/2023 एस• के• मित्तल   

सफीदों,     गांव सिंघाना स्थित राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बुधवार को सुबह के 10 बजे परीक्षा दे रहे एक छात्र पर दूसरे छात्र ने रंजिश रखते हुए तेजधार हथियार से हमला कर दिया। छात्र गाल व ठोड़ी पर चोटें आई। छात्र ने बचाव-बचाव का शोर मचाया तो दूसरा छात्र मौके से फरार हो गया और जाते समय जान मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने छात्र के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सावन कुमार (15) निवासी गांव सिंघाना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पढ़ता है। तीन दिन पहले उसकी गांव रिटौली निवासी दीपक से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। सावन ने बताया कि वह 4 अक्टूबर को स्कूल में सुबह के करीब 10 बजे अपनी परीक्षा दे रहा था तो पीछे से दीपक ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हथियार लगने के बाद उसके गाल व ठोड़ी पर गंभीर चोटेंं आई, उसके शोर मचाने पर दीपक उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। सावन को गंभ्भीर हालत में शहर के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे रोहतक के पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस ने सावन के बयान पर दीपक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है