A B S L M न्यूज़ 1/10/2023
अतर्रा (बाँदा) शुक्रवार को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन नगर इकाई अतर्रा की एक आवश्यक बैठक राष्ट्रीय जन उद्योग संगठन के अध्यक्ष श्री श्रीकांत गुप्ता जी के स्टेशन रोड स्थित साई वाटिका में सम्पन्न हुई ।
जिसकी अध्यक्षता श्रीकांत गुप्ता जी ने किया।
बैठक में व्यापारी उत्पीड़न जी एस टी से संबंधित आने वाली समस्याओं से निपटने हेतु सभी व्यपारियों को एक साथ खड़े होकर सभी समस्यओं को हल करने की बात कही।
नगर में आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए नगर की साफ सफ़ाई व प्रकाश व्यवस्था व डेंगू नामक वीमारी से बचाव हेतु फॉगिंग मशीन के जरिये पूरे नगर में दवा का छिड़काव करवाना एवं नवरात्रि मूर्ति विसर्जन हेतु नहर में व्यवस्था करवाने व नगर के रामलीला रोड व स्टेशन रोड के निर्माण के लिए संबंधित अधिकारी से अहम मुद्दे पर चर्च व बातचीत की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप धीरेंद्र कुमार गुप्ता चुनवाद केशरवानी।अंकित गुप्ता ग़ौरव गुप्ता उर्फ गददु उदय सिंह आदित्य गुप्ता अवधेश शिवहरे पत्रकार दिनेश कुमार गुप्ता पत्रकार रितेश निगम विकास गुप्ता राहुल गुप्ता रामबाबू गुप्ता आरती स्टूडियो लखन बाबू गुप्ता शिवसिंह सोनी मोहित सोनी मोनू सोनी जितेंद्र गुप्ता सभी ब्यापारी बन्धु मौजूद रहे।
अवधेश शिवहरे
व्यूरो चीफ
A B S L M न्यूज़ दिल्ली।
चित्रकूट धाम मण्डल बाँदा
संवाद
दिनेश कुमार गुप्ता
जनर्लिस्ट
A B S L M न्यूज़ दिल्ली।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है