AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नगर भरतपुर से नेमसिंह फौजदार बने आजाद समाज पार्टी के प्रत्यासी

abslm 28/10/2023


 नगर भरतपुर से नेमसिंह फौजदार बने आजाद समाज पार्टी के प्रत्यासी,नेमसिंह फौजदार सन १९९८ में महारानी श्री जया महा विद्यालय भरतपुर में छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव लडे और तब से लेकर आज तक किसान हित और जन सेवा करते आ रहे थे और कुछ समय पूर्व भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले अपना समाज सेवा और किसान हित का निस्वार्थ सेवा कार्य किया परंतु भारतीय जनता पार्टी पर इस  नेता और जन सेवक की सच्ची मेहनत का कोई प्रभाव नहीं पड़ा,और भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे जन सेवक को कोई अहमियत नहीं दीi

जिस बात से रुष्ठ होकर नेमसिंह फौजदार ने चंद्रशेखर आजाद की नव निर्मित पार्टी का निमंत्रण स्वीकार किया और आजाद समाज पार्टी ने नेमसिंह फौजदार को नगर विधान सभा क्षेत्र से अपना प्रत्यासी मैदान में उतारा, किसान नेता नेमसिंह ने बताया की जनता जनार्दन का आशीर्वाद इसी प्रकार अगर मेरे साथ रहा तो में जनता को भ्रष्टाचार मुक्त शासन का वास्तविक स्वरूप दिखलाऊंगा और निस्वार्थ सेवा भाव के साथ एक ऐसी मिसाल कायम करूंगा जो राजनेतिक क्षेत्र के भ्रष्ट शासन और नेताओं की आंखे खोल देगा,

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है