abslm 9/100/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों,उपमंडल के गांव रत्ताखेड़ा में एक प्लाट के विवाद में एक परिवार पर तेजधार हथियारों हमले का मामला सामने आया है। इस संबंध में शिकायत के आधार पर पुलिस ने 5 को नामजद करके विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस को आरोपी रामफल, रानी, दीपक, सुनील व अंजु के खिलाफ शिकायत देकर दिनेश निवासी गांव रत्ताखेड़ा ने कहा कि उनका आरोपियों के साथ पूर्वजों के एक प्लाट पर विवाद चल रहा है। इस मामले मे कई बार पंचायती राजीनामे भी हो चुके हैं। पंचायती राजीनामे सभी हिस्सेदारों को जमीन बराबर-बराबर बांट दी गई थी। दोपहर के समय आरोपी आरोपी हमारे घर पर आए। उस समय मै व मेरी बहन मनीषा मौजूद थे। सभी ने मेरे घर में घुसकर मेरे व मेरी बहन मनीषा के साथ अभद्र गाली गलौच किया और धमकी दी कि हम तुम्हारे हिस्से के प्लाट पर जबरन कब्जा करके रहेंगे। आरोपी मुझे व मेरी बहन को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। सांय करीब साढ़े 4 बजे आरोपी फिर से अपने-अपने हाथों में लाठी डण्डे, ईट व तेजधारदार हथियार लेकर हमारे घर में घुस गए और हमारे व परिवार के लोगों के ऊपर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया और डंडे-बिंडों व लात घूसे से पिटाई की। आरोपी जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर चले गए। हमले में घायलों को ईलाज के लिए नागरिक अस्पताल सफीदों लाया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 323, 341, 324, 452, 292, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है