AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गांव सिल्लाखेड़ी की रामलीला में ताड़का वध व सीता स्वयंवर का हुआ मंचन

abslm 19/10/2023 एस• के• मित्तल   

सफीदो,उपमंडल के गांव सिल्लाखेड़ी में ड्रामाटिक क्लब द्वारा करवाया जा रही रामलीला में चौथे दिन शिव धनुष यज्ञ और सीता का स्वयंवर का मंचन हुआ। धनुष भंग होने पर जय श्री राम के जयकारों से माहौल भ्भक्तिमय हो गया। दर्शनों ने रामलीला के मंचन का खुब आन्नद लिया। साथ ही श्रीराम द्वारा ताड़का वध भी किया गया। लीला में राम का अभ्भिनय अनिल लठवाल, लक्ष्मण राहुल, सीमा बालक कलाकार विवेक व रावण का सीनियर कलाकार अमित सिसोदिया ने निभाया। 



ताड़का का रोल अदा रवि कटारिया ने किया। जिन्होंने अपने रोल को पूर्ण रूप से निभाते हुए सभी महिला व पुरुष दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया और छोटे-छोटे बच्चों में अपना एक छाप छोड़ दी, जोकि बच्चों को अक्सर याद रहेगा। रामलीला देखने के लिए गांव सिल्लाखेड़ी व आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है।

फोटो कैप्शन 19एसएफडीएम6.: गांव सिल्लाखेड़ी की रामलीला में सीता के स्वयंवर का दृश्य।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है