AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सरकारी ज़मीन को दबंगों से मुक्त कराने के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस

A B S L M न्यूज़ 


अतर्रा (बांदा)। मिनी सचिवालय डढवामानपुर व प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले रास्ते के बगल में पड़ी सरकारी ज़मीन को दबंगों से मुक्त कराने के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील अतर्रा में ग्रामीणों नें ज्ञापन दिया। निवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी अतर्रा को प्रार्थना पत्र दे कर बजरंगपुर अंश डढवामानपुर के सन्ता, बृजेश सिंह, नत्थू, महिपाल, विकास, मुन्नीलाल, बहादुर, नत्थूराम, रामचन्द्र, रामकिशुन आदि नें कहा 

ग्राम पंचायत डढवामानपुर गाटा संख्या 1579 के बगल में ग्राम पंचायत के मिनी सचिवालय व प्राथमिक विद्यालय के बगल की ज़मीन में गांव के दबंगों छोटइया, हरछठिया पुत्रगण गोलिहा, पप्पू पुत्र हिरवा, शिवपूजन पुत्र रामदेव, नारायण पुत्र सुखना निवासीगण ग्राम बजरंगपुर अंश डढवामानपुर, तहसील अतर्रा, जिला बांदा नें दबंगई के बल पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। मकान व शैचालय का निर्माण कर रहे हैं। दबंग रास्ते में जानवर बांध देते हैं। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को  परेशानियों का सामना करना पड़ता है।



अवधेश शिवहरे

व्यूरो चीफ

A B S L M न्यूज़ दिल्ली।

चित्रकूट धाम मण्डल बाँदा


संवाद

दिनेश कुमार गुप्ता

जनर्लिस्ट

A B S L M न्यूज़ दिल्ली।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है