AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

होटल संचालक व उसके साथ परिवार के साथ की मारपिटाई होटल व सीएससी सैंटर में की तोड़फोड़

ABSLM 7/10/2023 एस• के• मित्तल 

                                   
सफीदों,    नगर के रामपुरा रोड़ पर कुछ लोगों द्वारा एक होटल संचालक को पीटने व होटल में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में होटल संचालक कृष्णपाल ने भव्य, हिमांशु, परिक्षित, पार्थ, वैभव व 10-12 अन्य नामालुम के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि आरोपी पहले भी मेरी दुकान पर चाय ठण्डा आदि पीने के लिए आते थे। 4 अक्तुबर को सुबह साढ़े 8 बजे वे होटल पर आए और ठण्डे आदि पी रहे थे। भव्य व परिक्षित की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और कहासुनी आपस में हाथापाई व मार पिटाई तक पहुंच गई। मैं मौका पर गया तो वे आपस में कुर्सियां मार रहे थे। मैने उनको आपस में छुडाकर अलग-अलग कर दिया। उनको अलग करने के दौरान भव्य पैर फिसलकर गिर गया। 

वह उठकर दुकान से बाहर चला गया व उसके साथी भी दुकान से बाहर चले गए। उसके बाद आरोपी 9 बजे फिर से सलाह मशविरा करके दुबारा से अपने 10-12 अन्य साथियों के साथ अपने साथ बिंडे, लाठियां, लोहे की राड व तलवार लेकर होटल पर आए और मेरे ऊपर व होटल पर लगे शीशों, कैमरे व सीएससी सैंटर में लगे कम्प्युटरों व लैपटॉप पर हमला बोल दिया। आरोपियों के हमले में मुझे काफी चोटें आईं। मैं अपने आपको बचाने के लिए दुकान का पिछला दरवाजा खोलकर घर जाने लगा तो आरोपी मेरे पीछे-पीछे मेरे घर में भी घुस आए व मेरे लड़के विशाल व मेरी पत्नी अनीता पर भी हमला बोल दिया व उनको भी काफी चोटें मारी। बचाओ- बचाओ का शोर सुनकर आस-पड़ौस के लोगों ने पहुंचकर मुझे व मेरे परिवार को बचाया।


अगर आसपास के लोग मौके पर नहीं पहुंचते तो वे लोग मुझे व मेरे बच्चों को जान से ही मार देते। जाते-जाते आरोपी जान से मारने की धमकी दे गए। आरोपी उसकी दुकान के गल्ले में 4750 रूपए नकद व सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर तोड़कर अपने साथ ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 
फोटो कैप्शन 6एसएफडीएम2.: अपनी दास्तां सुनाता हुआ पीड़ित कृष्णपाल व उसका परिवार।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है