AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

विद्यार्थियों को एनसीसी के उद्देश्यों एवं कर्तव्यों के बारे में बताया

 abslm  7/10/2023 एस• के• मित्तल 

सफीदों,    राजकीय महाविद्यालय सफीदों में राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा 2023-2024 के लिए नई भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डा. तनाशा हुड्डा ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि 15 हरियाणा बटालियन एनसीसी जींद से कर्नल अनुराग मेहरा ने शिरकत की। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी डा. प्रदीप मान व सीनियर अंडर ऑफिसर मनीषा विशेष रूप से मौजूद थे।

अपने संबोधन में कर्नल अनुराग मेहरा ने एनसीसी कैडेट्स व नई भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए विद्यार्थियों को एनसीसी के उद्देश्यों एवं कर्तव्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एनसीसी में एकता और अनुशासन का गुण होना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने विद्यार्थियों को एनसीसी से होने वाले लाभों के बारे में भी विस्तार से बताया। एनसीसी प्रभारी डा. प्रदीप मान ने बताया चयन प्रतियोगिता में कुल 45 विद्यार्थी शामिल हुए। विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया का आधार शारीरिक व मानसिक मापदंड रखा गया। जिसमें शारीरिक क्षमता जांच हेतु 800 मीटर दौड़ व 5 मीटर शटल का आयोजन किया गया और मानसिक प्रबलता को मापने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।


फोटो कैप्शन 6एसएफडीएम1.: कार्यक्रम में मौजूद कमांडिंग आफिसर व कैडेट्स।  

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है