AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

ज्वैलर्स की तिजोरी काटकर लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ तिजौरी काटने के लिए किया गया गैस कटर का प्रयोग छत के गेट से किया चोरों ने दुकान में प्रवेश

abslm 9/10/2023 एस• के• मित्तल 

सफीदों,      नगर के रेलवे रोड़ पर स्थित श्री ज्वैलर्स की दुकान पर अज्ञात चोरों ने वहां पर रखी तिजौरी काटकर उसमें से लाखों रूपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना में चोरों द्वारा गैस कटर का इस्तेमाल किया गया है। चोरों ने दुकान की छत के गेट से नीचे प्रवेश किया और इतमिनान से इस घटना को अंजाम दिया। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। 

सूचना पाकर सिटी एसएचओ ईश्वर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। वहीं मौके पर एफएसएल टीम पहुंची और वहां से साक्ष्यों को एकत्रित किया। मिली जानकारी के अनुसार नगर के रेलवे रोड़ पर स्थित श्री ज्वैलर्स की दुकान का मालिक ललित वर्मा रात को दुकान को ठीकठाक बंद करके अपने घर पर चला गया था। रविवार दोपहर को वह दुकान पर आया और उसने दुकान का शट्टर का खोला तो उसे यह देखकर उसके होश उड़ गए कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब वह दुकान के अंदर गया तो पाया कि दुकान में रखी तिजौरी आगे से बिल्कुल साफ सुथरी थी लेकिन उसके आसपास ज्वैलरी का छोटा-छोटा सामान बिखरा पड़ा था। उसने तिजौरी के पीछे जाकर देखा तो पाया कि पीछे से तिजौरी को बुरी तरह से काट रखा था। उसने तिजौरी में झांककर देखा तो पाया कि उसमें रखा सोने की ज्वैलरी का सारा सामान साफ था। दुकान के अंदर एक सीढ़ी लगी हुई थी जिसके माध्यम से चोर छत से दुकान के अंदर उतरे। दुकानदार ललित वर्मा ने बताया कि चोर दुकान से सोने का अधिकतर सामान चोरी कर ले गए है। दुकानदार का कहना है कि चोरों की यह एक बड़ी प्लानिंग हो सकती है कि जिस प्रकार से वे छत से नीचे उतरे और तिजौरी के पिछले हिस्से को काटा। हो सकता है कि इसकी पहले से ही उन्होंने रेकी की हुई हो। मामले की सूचना पाकर सिटी एसएचओ ईश्वर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फूटेजों को खंगाला रही थी। वहीं एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच करके साक्ष्यों को एकत्रित किया।


एक सप्ताह पहले बराबर की सुनार की दुकान को बनाया गया था निशाना
सफीदों में चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब एक सप्ताह पहले श्री ज्वैलर्स की बराबर की सुनार की दुकान सिंटू ज्वैलर्स को भी निशाना बनाया गया था। जहां पर अंगुठी लेने के बहाने नकाबपोश महिला ने ज्वैलर्स सिंटू से जहरीला स्पे्र करके लूट का प्रयास किया था लेकिन उस वक्त ज्वैलर्स की सजगता से बड़ा हादसा होते-होते टल गया था। नाकामयाब होते हुए देख महिला अपने साथी बाईक सवार के साथ फरार हो गई थी।
क्या कहते हैं एसएचओ
इस मामले में एसएचओ ईश्वर सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही सारे मामले को ट्रेस आऊट कर दिया जाएगा। आसपास के सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने अंदेशा जाहिर किया कि इस घटनाक्रम में कई लोग शामिल हो सकते हैं।
 
फोटो कैप्शन 8एसएफडीएम1.: चोरों द्वारा पीछे से काटी गई तिजौरी।
फोटो कैप्शन 8एसएफडीएम2.: मामले की जानकारी हासिल करते हुए सिटी एसएचओ ईश्वर सिंह।
फोटो कैप्शन 8एसएफडीएम3.: वह दुकान जहां पर घटना को अंजाम दिया गया।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है