AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

ध्वनि प्रदूषण और अश्लील संगीत को शासन प्रशासन दे रहा है खुली छूट,

 

abslm 19/10/2023

ध्वनि प्रदूषण और अश्लील संगीत  को शासन प्रशासन दे रहा है खुली छूट,अलवर जिले में डी जे के पर अश्लील संगीत और असहनीय ध्वनि प्रदूषण के कारण जनता को इतना प्रताड़ित किया जा रहा है जिसका वर्णन नही किया जा सकता,दिन रात बिना बात के डी जे इतनी कर्कस और तेज आवाज में बजाए जाते हैं,जिसके कारण मनुष्य जीवन संकट में पड़ रहा है,अनेक बीमारियां जैसे डिप्रेशन,हार्ट प्राब्लम, ब्लड प्रेशर,माइग्रेन,अनिद्रा,और अनेक भयंकर बीमारी डी जे के लिमिट से ज्यादा तेज आवाज से हो रही है इसके अलावा शिक्षा और संस्कार का तो सर्वनाश कर ही दिया,जो अश्लील संगीत डीजे पर बजते हैं उससे बच्चे और युवा पीढ़ी को तो बंटा धार हो ही गया,बिना किसी कारण के दिन रात तेज से तेज आवाज में बजाने को होड़ मची हुई है फिर चाहे कोई जिए या मरे कोई परवाह नहीं,नवजात शिशुओं और बुजुर्ग पीढ़ी को को इतना कष्ट सहन करना पड़ रहा है,की इसके बजाय तो कानून काले पानी की सजा दे दे इस असहनीय कर्कश तेज ध्वनि प्रदूषण और अश्लील संगीत से तो वो ही अच्छी होगी,और सबसे ज्यादा शर्म की बात तो ये है,की शासन प्रशासन इस क्रूरता और तानाशाही को लिखित में अनुमति प्रदान कर रहा है,महाभारत काल में एक नारी शक्ति का अपमान करने पर ऐसा विश्व युद्ध हुआ आज भी कुरुक्षेत्र में धरती रक्त से लाल है,तो सोचो आज डीजे पर खुले आम मां सरस्वती जो संगीत की देवी है और सम्पूर्ण नारी शक्ति का। शाब्दिक बलात्कार किया जा रहा है और भारतीय संस्कृति की धज्जियां उड़ाई जा रही है और इतनी तेज आवाज कर्कश ध्वनि जो मनुष्य की सुख शांति और स्वास्थ को निगल रही है और ऐसे कार्य को भी शासन प्रशासन क्या सोचकर अनुमति प्रदान कर रहा है,सावधान अगर इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया गया तो अति शीघ्र ही मनुष्यता का अंत हो जाएगा,(बलदेव चौधरी.)

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है