AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने किया 10 गांवों के खेतों का दौरा

ABSLM  17/11/2023  एस• के• मित्तल .


सफीदों,    सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने करीब 10 गांवों के खेतों का दौरा करके आगजनी का मुआयना किया। एसडीएम ने कालवा, गांगोली, मोरखी, मालसिवाना, भम्भेवा, लुदाना समेत अन्य गांवों का दौरा करके किसानों को पराली ना जलाने के प्रति जागरूक किया और उन्हे ताकीद भी की अगर कोई पराली जलाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने कहा कि किसानों इस बात से सहमत हुए कि पराली जलाने से वातावरण में प्रदूषण फैलता है और खेत में ही फसल अवशेष निस्तारण करना जरूरी है। फसल अवशेष प्रबंधन समय की मांग है और इसके लिए सरकार व कृषि विभाग भी किसानों का विशेष सहयोग के लिए हरदम तैयार है। 

भूमि की उपजाऊ शक्ति बनाए रखने के लिए खेतों में आग लगाना गलत है। आग लगाने से जहां भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है वहीं पराली जलने से उठने वाला धुआं सड़क पर आ जाता है, ऐसे में कई बार यह हादसों का कारण बन जाते हैं। पराली को आग लगाने से जमीन की पैदावार तो कम होती ही है व उससे मित्र कीड़े भी उस आग में जल जाते हैं। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपने खेतों की पराली के अवशेषों में आग ना लगाए। इस आगजनी को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट, एनजीटी व सरकार पूरी तरह से सख्त है।

 
फोटो कैप्शन 16एसएफडीएम5.: खेतों का दौरा करते हुए एसडीएम मनीष कुमार फोगाट। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है