AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सांसद रमेश कौशिक 30 को पांच गांवों में करेंगे जनसंवाद

abslm 24/11/2023 एस• के• मित्तल   

सफीदों,     सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक आगामी 30 नवंबर को हलका सफीदों के पांच गांवों मलिकपुर, रोहढ़, बहादुरगढ़, बहादुरपुर व कुरड़ में जनसंवाद करके ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। यह जानकारी देते हुए सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने देते हुए बताया कि सांसद रमेश कौशिक गांव मलिकपुर में 11 बजे, गांव रोहढ़ में 12 बजे, गांव बहादुरगढ़ में 1 बजे, गांव बहादुरपुर में 2 बजे व गांव कुरड़ में 3 बजे जनसंवाद करेंगे। इन जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों की अलग-अलग ड्यूटियां लगाते हुए निर्देश दिए कि ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें। उन्होंने बताया कि उपपुलिस अधीक्षक जनसंवाद कार्यक्रम में कानून व्यवस्था संभालेंगे।

उप तहसीलदार सफीदों ओवर आल इंचार्ज होंगे तथा वहां की समुचित व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे। वहीं समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी नरेश कुमार व लेखा लिपिक सुंदर जनसंवाद कार्यक्रम में प्राप्त होने वाली शिकायतों को संबंधित विभागों के नाम मार्क करके उनके पास भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पांचों गांवों में मुक्कमल प्रबंध करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर पीने के पानी व शौचालय उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता तथा निर्बाध बिजली सप्लाई का जिम्मा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता का रहेगा। एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को जनसंवाद कार्यक्रम में रहने के निर्देश जारी किए।
 
फोटो कैप्शन23एसएफडीएम3.: सांसद रमेश कौशिक।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है