AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

धर्मशाला में चल रहे मिडिल स्कूल में सीएम फ्लाइंग ने की छापामारी

ABSLM .17/11/2023  एस• के• मित्तल 

सफीदों,     सफीदों के रड़ा मोहल्ला पर एक धर्मशाला में चल रहे निजी स्कूल में वीरवार शिक्षा विभाग व सीएम फ्लाइंग जींद की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में सीएम फ्लाइंग जींद के निरीक्षक राजदीप सिंह व शिक्षा विभाग के बीआरसी राजपाल उपस्थित रही। जिन्होंने सफीदों के रडा मोहल्ला के पास एक धर्मशाला में चल रहे मिडिल स्कूल में छापामारी की। सीएम फ्लाइंग टीम के निरीक्षण के दौरान मौके पर गली के गेट पर स्कूल का नाम अंकित नहीं मिला। स्कूल में आठवीं तक कक्षाएं लगी मिली और कक्षाओं के लिए 7 कमरे बने हुए मिले। स्कूल की कुछ छात्र संख्या रजिस्टर मुताबिक 123 पाई गई। जबकि निरीक्षण के दौरान स्कूल में 85 बच्चे हाजिर पाए गए। स्कूल में मिडिल तक कक्षाएं लगी मिली। 

जिसमें आठ अध्यापक कार्यरत मिले। इस छापामारी के दौरान स्कूल संचालक विकास स्कूल के स्थाई मान्यता संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिन्होंने एक कागजात दिखाया जोकि वर्ष 2001 की मिडिल तक अस्थाई मान्यता था। साथ ही स्कूल संचालक के पास जमीन संबंधित कोई भी मालिकाना हक, इस वर्ष का स्थाई मान्यता या अस्थाई मान्यता का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। स्कूल में कोई खेल का मैदान नहीं था। जिसमेें सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा रिपोर्ट तैयार करके आगामी कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा अधिकारी जींद को कार्यवाही के लिए भेजी जाएगी।
 
फोटो कैप्शन 16एसएफडीएम1.: वह धर्मशाला जहां पर मिडिल स्कूूल चल रहा है।






















































































































































































एस• के• मित्तल 
सफीदों,     सफीदों के रड़ा मोहल्ला पर एक धर्मशाला में चल रहे निजी स्कूल में वीरवार शिक्षा विभाग व सीएम फ्लाइंग जींद की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में सीएम फ्लाइंग जींद के निरीक्षक राजदीप सिंह व शिक्षा विभाग के बीआरसी राजपाल उपस्थित रही। जिन्होंने सफीदों के रडा मोहल्ला के पास एक धर्मशाला में चल रहे मिडिल स्कूल में छापामारी की। सीएम फ्लाइंग टीम के निरीक्षण के दौरान मौके पर गली के गेट पर स्कूल का नाम अंकित नहीं मिला। स्कूल में आठवीं तक कक्षाएं लगी मिली और कक्षाओं के लिए 7 कमरे बने हुए मिले। स्कूल की कुछ छात्र संख्या रजिस्टर मुताबिक 123 पाई गई। जबकि निरीक्षण के दौरान स्कूल में 85 बच्चे हाजिर पाए गए। स्कूल में मिडिल तक कक्षाएं लगी मिली। जिसमें आठ अध्यापक कार्यरत मिले। इस छापामारी के दौरान स्कूल संचालक विकास स्कूल के स्थाई मान्यता संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिन्होंने एक कागजात दिखाया जोकि वर्ष 2001 की मिडिल तक अस्थाई मान्यता था। साथ ही स्कूल संचालक के पास जमीन संबंधित कोई भी मालिकाना हक, इस वर्ष का स्थाई मान्यता या अस्थाई मान्यता का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। स्कूल में कोई खेल का मैदान नहीं था। जिसमेें सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा रिपोर्ट तैयार करके आगामी कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा अधिकारी जींद को कार्यवाही के लिए भेजी जाएगी।
 
फोटो कैप्शन 16एसएफडीएम1.: वह धर्मशाला जहां पर मिडिल स्कूूल चल रहा है।




















एस• के• मित्तल 
सफीदों,     सफीदों के रड़ा मोहल्ला पर एक धर्मशाला में चल रहे निजी स्कूल में वीरवार शिक्षा विभाग व सीएम फ्लाइंग जींद की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में सीएम फ्लाइंग जींद के निरीक्षक राजदीप सिंह व शिक्षा विभाग के बीआरसी राजपाल उपस्थित रही। जिन्होंने सफीदों के रडा मोहल्ला के पास एक धर्मशाला में चल रहे मिडिल स्कूल में छापामारी की। सीएम फ्लाइंग टीम के निरीक्षण के दौरान मौके पर गली के गेट पर स्कूल का नाम अंकित नहीं मिला। स्कूल में आठवीं तक कक्षाएं लगी मिली और कक्षाओं के लिए 7 कमरे बने हुए मिले। स्कूल की कुछ छात्र संख्या रजिस्टर मुताबिक 123 पाई गई। जबकि निरीक्षण के दौरान स्कूल में 85 बच्चे हाजिर पाए गए। स्कूल में मिडिल तक कक्षाएं लगी मिली। जिसमें आठ अध्यापक कार्यरत मिले। इस छापामारी के दौरान स्कूल संचालक विकास स्कूल के स्थाई मान्यता संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिन्होंने एक कागजात दिखाया जोकि वर्ष 2001 की मिडिल तक अस्थाई मान्यता था। साथ ही स्कूल संचालक के पास जमीन संबंधित कोई भी मालिकाना हक, इस वर्ष का स्थाई मान्यता या अस्थाई मान्यता का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। स्कूल में कोई खेल का मैदान नहीं था। जिसमेें सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा रिपोर्ट तैयार करके आगामी कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा अधिकारी जींद को कार्यवाही के लिए भेजी जाएगी।
 
फोटो कैप्शन 16एसएफडीएम1.: वह धर्मशाला जहां पर मिडिल स्कूूल चल रहा है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है