AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नदबई के गांव ऐचेरा में जाटव समाज की कन्याओं की ऐतिहासिक शादी

 abslm 29/11/2023

बलदेव चौधरी क्राइम ब्यूरो चीफ अलवर

सोनम और मुस्कान दो सगी बहनें जिनके माता पिता का साया बचपन में ही हट गया था वो दोनो अपने ननिहाल गांव ऐचेरा में नाना मामा के घर पर पली बढ़ी और अपनी शिक्षा पूरी की नाना ने बड़े लाड प्यार से पढ़ा लिखा कर अपना सामाजिक एवं एक भारतीय सनातनी संस्कृति और उच्च संस्कार देते हुए दोनो लाडली बिटिया का रिश्ता उत्तरप्रदेश के गांव हथाना में कर दियाi

lश्री धाम कदम खंडी सेवा समिति एवं सर्व समाज गांव बस्ती ने लड़कियों के नाना की गरीबी हालत एवम एक भारतीय संस्कृति का धर्म निभाते हुए इन दोनो कन्याओं के विवाह का पूरा खर्चा वहन किया और शादी में दिए जाने वाला सम्पूर्ण घरेलू सामान,बर्तन,डबल बेड, कूलर फ्रीज,अलमारी,सभी फर्नीचर एवं सभी पूरा सामान के साथ लड़कियों के सुहाग जेवर,सोने चांदी के सहित महादान के रूप में दिया,सभी बारातियों को पंचव्यंजन उत्तम भोजन व्यवस्था एवं सभी रीति रिवाज पूर्ण करते हुए क्षेत्र एवम समाज के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश दिया मानव जीवन जीने का प्रथम सोपान पर हित सरस धर्म नही भाई को कलियुग में उदहारण पेश किया,पूरे गांव के नर नारी जनकपुरी की तरह छत अटारी और चोक में दूल्हा स्वागत में उमड़ पड़े और बेटियों की विदाई गांव के नर नारियों ने करते समय सभी नेत्र नम हो गए ,इस दृश्य को जिसने भी देखा अपने को सौभाग्यशाली मानते हुए सराहना करी,

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है