abslm 27/11/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर की आदर्श कालोनी स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर समाजसेवी रामदास प्रजापत व स्कूल के हैड मास्टर शमशेर सिंह विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतीमा पर माल्यार्पण किया गया। अपने संबोधन में रामदास प्रजापत व शमशेर सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हमारे पहले निर्वाचित संसद ने जो नया संविधान प्रसिद्ध संविधानविद डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में बनाया गया, उसी का मूल स्वरूप आज भारत में लागू है। संविधान के तहत एक भारतीय नागरिक होने के नाते सबको समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, संस्कृति एवं शिक्षा से संबंधित अधिकार मिले हुए है।
यह हमारा पावन कर्तव्य है कि हम जीवन में संविधान की मूल भावनाओं और प्रावधानों का पालन करें। इस अवसर पर नरेश कुमार, विनोद कुमार, रिंकू, दासाराम, कांता, मनीषा रानी, अंगुरी देवी, सुरेश कुमार, अनिल कुमार मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 26एसएफडीएम3.: बाबा साहेब की प्रतीमा पर माल्यार्पण करते हुए अतिथिगण।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है