AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पोलिंग बूथ राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय पर अध्यापक कर्मचारी दिगंबर सिंह का अभद्र व्यवहार


aabslm 24/11/2023 बलदेव चौधरी अलवर

अलवर के गांव रेटा पोलिंग बूथ के राजकीय सीनियर  सेकंडरी विद्यालय में सेवा दे रहे अध्यापक दिगंबर सिंह की ड्यूटी चुनाव आयोग ने उसी  विद्यालय में लगाई गई,जिसने पोलिंग स्टाफ के साथ आए टू स्टार कर्मवीर से शौचालय की खराब व्यवस्था के बारे में शिकायत करने पर असभ्य तरीके से जवाब दिया, पोलिंग बूथ पर पोलिंग कर्मचारियों और पुलिस प्रशासन की व्यवस्था के बारे में पूछताछ कर रहे मीडिया कर्मी के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर बिना किसी कारण के सबके सामने अपमानित भाषा शैली का प्रयोग किया, इस बात की जानकारी कठूमर उपखंड अधिकारी सुनील झिगोनिया को देने पर अध्यापक कर्मचारी दिगंबर सिंह की जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाही करने को कहा है, आप को बता दें राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में कार्यरत अध्यापक दिगंबर सिंह कई सालो से यहां पर सेवारत हैं और पूर्व में ग्रामीणों के द्वारा भी उसकी अभद्र व्यवहार और अभद्र भाषा शैली प्रयोग करने की बताई गई है, टू स्टार कर्मवीर सिंह ने पूछताछ में बताया कि ये अध्यापक दिगंबर सिंह बात बात पर पुलिस प्रशासन को उल्टा जबाव दे रहा है,जब पुलिस कर्मियों को शौचालय गन्दगी से भरा और टूटा फूटा होने के कारण  ,खेतो में खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है अध्यापक दिगंबर सिंह से इस बारे में बात करने पर जवाब दिया गया की हम कही जाते है तो हमको भी इसी प्रकार की व्यवस्था मिलती है , आप लोगो को भी ऐसा ही झेलना पड़ेगा,और कर्कश भाषा शैली में बाते करी

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है